दिल्ली पुलिस ने एक कॉल सेंटर पर छापा मार 30 लोगों को गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक कॉल सेंटर पर छापा मार 30 लोगों को गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

ठगों का यह गैंग किसी से 13 हज़ार डॉलर तो किसी से 20 हज़ार डॉलर समेत ना जाने कितने लोगों को टारगेट कर चुके है.

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर पुलिस ने एक कॉल सेंटर में छापेमारी कर 30 लोगो को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर पुलिस ने एक कॉल सेंटर में छापेमारी कर 30 लोगो को गिरफ्तार किया है. जो कनाडा मूल के लोगों को कॉल कर धमकाते थे और बदले में उनसे डॉलर और बिटकॉइन के ज़रिए पैसे लेते थे. दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी की एक कॉल सेंटर विदेश फ़ोन करके भारतीय मूल के लोगों से पैसे उगाही कर रहा है. पुलिस के मुताबिक  कनाडा पुलिस, यह दूसरी भारतीय एजेंसी के नाम पर ये कॉल किया जाता था.

ठगों का यह गैंग किसी से 13 हज़ार डॉलर तो किसी से 20 हज़ार डॉलर समेत ना जाने कितने लोगों को टारगेट कर चुके है.

दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत में से एक शिकायतकर्ता ने बताया की उनके पास जो कॉल आती थी उसमे कुछ इस तरह कहा जाता था. उन्होंने कहा कि वे कनाडा के राजस्व से हैं और मेरी सिम से छेड़छाड़ की गई है और इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स के लिए किया गया है. और अगर मैं अपने पैसे को सुरक्षित नहीं करता हूं, तो सरकार मेरा खाता जब्त कर लेगी.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news