दिल्ली: मंडी हाउस सर्किल पर 15 दिन से धरने पर बैठे दिव्यांगों को दिल्ली पुलिस ने हटाया
दिव्यांगों को आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ा गया, जबकि दिव्यांगों के साथ किसी तरह की कोई जोर जबदरस्ती नहीं की गई.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंडी हाउस (Mandi House) सर्किल पर 15 दिनों से धरने पर बैठे दिव्यांगों (Divyang) को हटा दिया है. उनके हटने के बाद क्नॉट प्लेस के आस-पास इलाके को आखिरकार जाम से राहत मिल गई. नई दिल्ली जिले के सीनियर अधिकारियों ने दिव्यांगों के कहने पर उन्हें बाकायदा आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ा गया, जबकि दिव्यांगों के साथ किसी तरह की कोई जोर जबदरस्ती नहीं की गई.
दअरसल, बुधवार को दोपहर में जब पुलिस ने दिव्यांगों को चेतावनी दी कि अगर वे रास्ते से नहीं हटे, तो फिर उन्हें हटाना पड़ेगा तो इसके बाद वे उठकर दूसरी तरफ बाराखंभा रोड और तानसेन मार्ग के सामने जाकर बीच सड़क पर बैठ गए और हाथों में नारे लिखे पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे.
इस बीच कुछ देर के लिए बाराखंभा रोड के रास्ते कनॉट प्लेस से मंडी हाउस की तरफ आ रहे ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ा. वहीं कोपरनिकस मार्ग और फिरोजशाह रोड से आकर आईटीओ की तरफ जा रहे ट्रैफिक को भी बाराखंभा रोड से कनाट प्लेस की तरफ भेजना पड़ा. जबकि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने सभी दिव्यांगों को रास्ते से उठाकर बसों में बैठाना शुरू कर दिया. जबकि प्रदर्शनकारी विरोध करते रहे, मगर चंद मिनटों में ही पुलिस ने 26 नवंबर से चले आ रहे इस धरने को खत्म करवा दिया और सभी को बस में ले जाकर आनंद विहार छोड़ दिया.
इस दौरान कई लोगों का सामान भी वहीं छूट गया, जिसे बाद में उनके साथी सामान समेटते नजर आए.. बाद में पुलिस ने सिविक एजेंसी के लोगों को बुलाकर वहां फैला कूड़ा कचरा साफ करवा के भगवानदास रोड और सिकंदरा रोड को ट्रैफिक के लिए खोल दिया..हालांकि कई दिनों के बाद आखिरकार जाम से लोगों को राहत मिली गई है अब देर रात से मंडी हाउस आने-जाने वाले रास्ता खोल दिया गया है..