दिल्ली : पुलिस स्टेशनों के माल खाने हो रहे हैं डिजिटल
Advertisement

दिल्ली : पुलिस स्टेशनों के माल खाने हो रहे हैं डिजिटल

साउथ ईस्ट जिले के सभी थानों में अब ई- मालखाने है आम तौर पर थानों के बदबूदार कूडे और सामान से अटे हुए बेतरतीब मालखानों के बजाए ये किसी कॉरपोरेट कंपनी के स्टोर रूम जैसे लगते हैं. 

दिल्ली : पुलिस स्टेशनों के माल खाने हो रहे हैं डिजिटल

नई दिल्ली: डिजिटल हो रही दिल्ली पुलिस अब शायद कोर्ट में ये नहीं बोलेगी कि केस से जुडे सबूत सीलन से खराब हो गए या फिर जब्त किया गया सामान या केस प्रापर्टी चूंहे खा गए क्योंकि दिल्ली के थानों के मालखाने अब डिजिटल होकर ई-मालखानों में बदल रहे हैं  

दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के सभी थानों में अब ई- मालखाने है आम तौर पर थानों के बदबूदार कूडे और सामान से अटे हुए बेतरतीब मालखानों के बजाए ये किसी कॉरपोरेट कंपनी के स्टोर रूम जैसे लगते हैं. 

थाने के इन  मालखानों में केस प्रापर्टी और सबूतों को केस के नंबर के हिसाब से एक यूनीक बारकोड दिया जाता है जिसे बारकोड स्कैनर से स्केन करने पर कंप्यूटर के जरिए डब्बे में रखे सामान की पूरी लिस्ट आ जाती है . सभी थानों के मालखाने आपस में जुडे हैं और अब सबूतों और जब्त सामान के खोने या गायब होने का खतरा नहीं है.

Trending news