दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रक्षाबंधन, बहनों की सुरक्षा का ज़िम्मा अलग अंदाज़ में लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस रक्षाबंधन पर बहनों को सीख की सड़क पर ट्रैफिक रूल फॉलो करना भी है ''रक्षाबंधन'' का हिस्सा. इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन पड़ने से लोगों में दुगना जोश है. देश को सलाम करने के साथ सभी भाई बहन एक दूसरे की रक्षा का वादा कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी इस रक्षाबंधन, बहनों की सुरक्षा का ज़िम्मा अलग अंदाज़ में लिया है.
और इस बार बहनों के साथ ''सु- रक्षा बंधन'' मना रही है. इस रक्षाबंधन पर दिल्ली यातायात पुलिस व पूर्वी जिला पुलिस मिलकर बहनों को "सु-रक्षा बंधन" का संदेश दे रही है. सड़क पर ट्रैफिक रूल फॉलो करने के सन्देश लिए दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रैफिक पुलिस महिलाओं/ बहनों को हेलमेट उपहार में दे रही है और साथ ही उन से एक वादा करने को भी कह रही है- ऐसा वादा जो उनके पूरे परिवार को सुरक्षित रखेगा.
दरसल जो बहन/महिला बिना हेलमेट अपने भाई को राखी बांधने जा रही है उन्हें फ्री हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है. उनका चालान करने की जगह उनसे हमेशा हेलमेट पहनने का वादा करने को कहा जा रहा है. उनके सफर और सुरक्षित यात्रा की शुभकामना तो दी ही जा रही है साथ ही हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
बुधवार को करीब १०० से ज़्यादा महिलाओ को यहाँ हेलमेट देकर सड़क कानून का पालन करने की सीख दी. और उन्हें ये भी कहा गया की आगे अपने भाइयों को राखी बांधते हुए वादा करे की वह दोनों ही हमेशा सड़क पर वाहन चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे. ज़ी न्यूज़ भी इस रक्षाबंधन पर सभी भाई बहनो से दरखास्त करता है की वो एक दूसरे से सड़क पर हेलमेट पहनने का वादा ज़रूर करे और सड़क नियमो का पालन करे और सुरक्षित रहे.