दिल्ली में कोरोना वायरस के 20 हॉटस्पॉट सील किए, यहां देखें पूरी List
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के 20 हॉटस्पॉट सील किए, यहां देखें पूरी List

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए. सभी मरकज से जुड़े हैं. ये मामले क्वारंटाइन सेंटर से सामने आए है.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए...

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 426 मामले पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं. मंगलवार रात तक जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 576 थी जबकि मृतकों की तादाद नौ थी. 

दिल्ली ये इलाके रहेंगे सील:
1. गांधी पार्क, मालवीय नगर
2. गली नंबर-6, संगम विहार 
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर-11, द्वारका
4. दीनपुर गांव
5. मरकज मस्जिद, निज़ामुद्दीन बस्ती G और D ब्लॉक, 
6. निज़ामुद्दीन  वेस्ट B ब्लॉक, 
7. जहांगीरपुरी गली नंबर- 14, 
8. कल्याणपुरी 
9. मनसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव
10. नंबर-1-3 गली, खिचड़ीपुर  
11. गली नंबर-9, पांडव नगर
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1
13. मयूर ध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज गली नंबर-4, 
14. कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, गली नंबर- 5, 
15. वेस्ट विनोद नगर J,K,L, H ब्लॉक, 
16. दिलशाद गार्डन G, H, J ब्लॉक, 
17. ओल्ड सीमापुरी F 70- 90 ब्लॉक, 
18. दिलशाद गार्डन
19. प्रताप खंड, 
20. झिलमिल कॉलोनी

दिल्ली में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य: 
दिल्ली भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सेलेरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग  की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी.

Trending news