दिल्ली: सीमापुरी में हुई हिंसा पर SIT का बड़ा खुलासा, दंगे में शामिल थे 15 से ज्यादा बांग्लादेशी
Advertisement

दिल्ली: सीमापुरी में हुई हिंसा पर SIT का बड़ा खुलासा, दंगे में शामिल थे 15 से ज्यादा बांग्लादेशी

क्राइम ब्रांच की SIT सोमवार से तिहाड़ जेल में जाकर दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार करीब 55 आरोपियों से पूछताछ करेगी.

दिल्ली दंगे में करीब 15 PFI कार्यकताओं के नाम सामने आए....

नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर सीमापुरी इलाके में 20 दिसंबर को हुई हिंसा पर क्राइम ब्रांच की SIT जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. एसआईटी के मुताबिक, दिल्ली दंगे में करीब 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे. सीमापुरी इलाके में 20 दिसंबर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़के दंगों में उपद्रवियों की भीड़ में 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे. ये तमाम वो बांगालदेशी अपराधी हैं जो गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी इलाके में रह रहे थे. इन दंगाईयों की पहचान कर ली गई है, जल्द उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

सोमवार से मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की SIT तिहाड़ जेल में जाकर दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार करीब 55 आरोपियों से पूछताछ करेगी. दिल्ली दंगे में करीब 15 PFI कार्यकताओं के नाम सामने आए हैं जिनसे जल्द पूछताछ हो सकती है. इन लोगों के मोबाईल फोन कॉल डीटेल्स खंगाली जा रही है ताकि दिल्ली दंगों के वक्त इन लोगों की लोकेशन को स्थापित किया जा सके. दिल्ली दंगों के लिए हुई फंडिग और लॉजिस्टिक स्पोर्ट के कुछ सुराग भी SIT के हाथ लगे हैं जिनका खुलासा भी जल्द SIT करेगी. दंगों से जुड़े कई संदिग्ध फोन कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है.

Trending news