दिल्ली: मंडी हाउस में CAA-NRC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
Advertisement

दिल्ली: मंडी हाउस में CAA-NRC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

छात्रों का ये प्रोटेस्ट मार्च मंडी हाउस से जंतर मंतर तक चलेगा.

दिल्ली: मंडी हाउस में CAA-NRC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मंडी हाउस (Mandi House) में सोमवार को अलग-अलग छात्र संघ के छात्र इकट्ठा होकर NRC, CAA और NPR के विरोध में मार्च निकाल रहे हैं. मार्च में JNU छात्र संघ के छात्र, जामिया के छात्र, SFI, AISA के छात्र मौजूद हैं. छात्रों का ये प्रोटेस्ट मार्च मंडी हाउस से जंतर मंतर तक चलेगा. छात्रों के समर्थन में कांगेस नेता संदीप दीक्षित भी मंडी हाउस पहुंचे. 

इन छात्रों की मांग है कि सरकार CAA, NRC और NPR को वापस ले. वहीं छात्रों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. मंडी हाउस और आस-पास के इलाकों में CRPF के जवानों को तैनात किया है. 

इस मार्च से आम जनता को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान भी पुलिस ने बखूबी रखा है. पुलिस रस्सी लगाकर सड़क पर ह्यूमन चैन बनाकर मार्च के साथ आगे बढ़ रही है. ताकि ट्रैफिक बाधित ना हो और प्रोटेस्ट में शामिल छात्रों को भी कोई नुकसान न पहुंचे. 

लाइव टीवी देखें

Trending news