पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक ग्रामीण सेवा टैंपो और एक पुलिस वाहन के बीच शाम में टक्कर हो गयी. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और बाद में टैंपो चालक हिंसक हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : पश्चिमोत्तर दिल्ली में एक टैंपो चालक की ओर से किए गए कथित हमले में पुलिस का एक अधिकारी रविवार को घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के वाहन में टक्कर होने के बाद टैंपो चालक ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया.
टैंपो और पुलिस वाहन बीच के टक्कर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक ग्रामीण सेवा टैंपो और एक पुलिस वाहन के बीच शाम में टक्कर हो गयी. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और बाद में टैंपो चालक हिंसक हो गया. अधिकारी ने बताया कि टैंपो चालक ने धारदार हथियार से पुलिस अधिकारी के सिर पर हमला कर दिया. देखिए VIDEO...
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. पुलिसवाले को पीटने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक टैंपो चालक की गाड़ी की टक्कर पुलिस की गाड़ी से हो जाती है और टैंपो चालक बेकाबू हो जाता है.