दिल्ली: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों पर जाने से बचें
Advertisement

दिल्ली: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों पर जाने से बचें

पूर्वी और पश्चिम दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खबर, कई रास्तों पर जाम लगने की आशंका है. कुछ रास्तों को एहतियातन बंद किया गया है. 

(फाइल फोटो- DNA)

नई दिल्ली: नागरकिता कानून का विरोध और भारत बंद के चलते बुधवार को एक बार फिर कालिंदी कुंज और नोएडा बीच ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर सूचना दी है कि नोएडा से दिल्ली आने वाले वाहन इस सड़क का इस्तेमाल ना करें. ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया, 'मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच की सड़क नंबर 13A को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह डीएनडी या अक्षरधाम मार्ग का प्रयोग करें.'

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में पीरा गढ़ी और जनकपुरी मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम लगने की बात कही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'पीरा गढ़ी से जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की ओर जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम लगने की खबर है. यहां भैरा एंक्लेव के पास एक ट्रक के खराब होने से ट्रैफिक में अवरोध उत्पन्न हुआ है. '

बता दें कि आज भारत बंद को लेकर दिल्ली में कई जगहों पर ट्रेड यूनियनों का विरोध प्रदर्शन होना है. वहीं दिल्ली में बीती रात से हो रही बारिश के चलते भी कई रास्तों पर जाम लगने की संभावना है.

Trending news