दिल्ली: बेकाबू DTC बस ने 4 को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत
दिल्ली (Delhi) के मायापुरी (Mayapuri) इलाक़े में सागरपुर रेड लाइट पर शनिवार शाम करीब 9 बजकर 45 मिनट पर एक डीटीसी (DTC) बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक स्कूटी और दो मोटर साइकिल सवार को कुचल दिया.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मायापुरी (Mayapuri) इलाके में सागरपुर रेड लाइट पर शनिवार शाम करीब 9 बजकर 45 मिनट पर एक डीटीसी (DTC) बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक स्कूटी और दो मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी.
हादसे में सुमित (29) नामक युवक की मौत हो गई जबकि प्रसुन्न की हालत भी अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं दो अन्य को मामूली चोटें आईं. पुलिस (police) ने आरोपी बस ड्राइवर अनिल कुमार (42) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मौके से DTC बस ड्राइवर अनिल को हिरासत में ले लिया था . अनिल ने पुलिस को बताया है की उसकी बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसके चलते यह घटना हुई. पुलिस बस का मैक्निकल परीक्षण कराएगी जिससे यह पता चल जाए कि ड्राइवर की बात में कितना दम है. यह डीटीसी बस दिल्ली केंट से उत्तम नगर जा रही थी.
More Stories