इस दिन आ सकती है दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी %
Advertisement
trendingNow1545774

इस दिन आ सकती है दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट, घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी %

शिक्षकों का ऐसा अनुमान है कि लगभग सभी कॉलेजों में अधिकांश लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत घटने की संभावना नहीं है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ सूची शुक्रवार को जारी हो सकती है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए न्यूनतम अंकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मध्यरात्रि को पोस्ट कर दी जाएगी.

शिक्षकों का ऐसा अनुमान है कि लगभग सभी कॉलेजों में अधिकांश लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत घटने की संभावना नहीं है. इसके बजाय यह 0.5 या फिर 1 अंक बढ़ ही सकता है.

fallback

पहली सूची के बाद बची सीटों के आधार पर विश्वविद्यालय के कॉलेज दूसरी और अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे.

1922 में स्थापित दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के बड़े और सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक है. इसमें 77 संबद्ध कॉलेज और पूरे शहर में पांच अन्य संस्थान के साथ-साथ 16 संकाय और 86 विभागों में फैला हुआ है.

Trending news