दिल्ली: स्कूली छात्राओं के बीच झगड़े का वीडियो वायरल
दिल्ली के यमुना विहार इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली छात्रा आपस में लड़ती दिख रही हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली के यमुना विहार इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली छात्रा आपस में लड़ती दिख रही हैं. ये वीडियो मंगलवार यानी 26 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसमें दोपहर के वक्त स्कूली ड्रेस पहनी छात्राओं का दो ग्रुप आपसे में झगड़ा कर रहा है. छात्राएं एक दूसरे को लात-घुसे मारती हुई नजर आ रही हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि भरी मार्केट में लोग देख रहे हैं, लेकिन कोई दोनों को रोक नहीं रहा है. लोग और स्कूली स्टूडेंट वीडियो बना रहे हैं और तालियां भी बजा रहे हैं. कुछ देर बाद लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक भी ये मामला पहुंच गया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे नाबलिग हैं. फिर भी स्कूल और परिवार से बात कर रहे हैं. दोनों के बीच मीटिंग करवाएंगे, ताकि फिर से आपस ने न लड़ें.
वीडियो देखें
More Stories