इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को भी मनीष सिसोदिया ने इस इलाके के स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर फैली हिंसा में अब तक 13 की मौत हो चुकी है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सोमवार से शुरू हुआ उपद्रवियों का तांडव मंगलवार को भी जारी रहा और मंगलवार को इस हिंसा में 8 लोग मारे गए. जबकि सोमवार को भी 5 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार (26 फरवरी) को उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे.
इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सभी स्कूलों की गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मनीष सिसोदिया आज एक बार फिर सीबीएसई से भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है. इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को भी मनीष सिसोदिया ने इस इलाके के स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की थी.
हिंसा प्रभावित नोर्थ-ईस्ट ज़िले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे. गृह परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं. CBSE से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है. https://t.co/VY4t7zjWSo
— Manish Sisodia (@msisodia) February 25, 2020
आज CBSE की बोर्ड परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.
नोर्थ ईस्ट ज़िले में कल की CBSE की बोर्ड परीक्षाएँ भी स्थगित कर दी गई हैं. https://t.co/BGVXVvklfh pic.twitter.com/996d63tzom
— Manish Sisodia (@msisodia) February 25, 2020
सीबीएसई ने उन स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है जहां कल परीक्षा होनी थी. आज सीबीएसई की 10वीं क्लास की अंग्रेजी और 12वीं की वेब एप्लिकेशन औऱ मीडिया विषय की परीक्षा होनी थी.
#CBSEBoardExam2020 #examtime @PIB_India @PTI_News @HRDMinistry @DDNewslive @OfficeOfSDhotre @DrRPNishank @DrRPNishank @PIBHindi pic.twitter.com/oVADX8v024
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 25, 2020