Delhi Violence: दिल्ली में बढ़ा बवाल, आज स्कूलों की छुट्टी; बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
Advertisement
trendingNow1646055

Delhi Violence: दिल्ली में बढ़ा बवाल, आज स्कूलों की छुट्टी; बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को भी मनीष सिसोदिया ने इस इलाके के स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की थी.

(फोटो: IANS)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर फैली हिंसा में अब तक 13 की मौत हो चुकी है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सोमवार से शुरू हुआ उपद्रवियों का तांडव मंगलवार को भी जारी रहा और मंगलवार को इस हिंसा में 8 लोग मारे गए. जबकि सोमवार को भी 5 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार (26 फरवरी) को उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे. 

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सभी स्कूलों की गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मनीष सिसोदिया आज एक बार फिर सीबीएसई से भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है. इससे पहले सोमवार (24 फरवरी) को भी मनीष सिसोदिया ने इस इलाके के स्कूलों के बंद रखने की घोषणा की थी.

आज CBSE की बोर्ड परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

सीबीएसई ने उन स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है जहां कल परीक्षा होनी थी. आज सीबीएसई की 10वीं क्लास की अंग्रेजी और 12वीं की वेब एप्लिकेशन औऱ मीडिया विषय की परीक्षा होनी थी.

Trending news