दिल्‍ली में धीरे-धीरे कम हो रहा वायु प्रदूषण, लेकिन NCR में हालात अब भी खराब, जानें अपने क्षेत्र का हाल
Advertisement

दिल्‍ली में धीरे-धीरे कम हो रहा वायु प्रदूषण, लेकिन NCR में हालात अब भी खराब, जानें अपने क्षेत्र का हाल

मंगलवार को दिल्‍ली में प्रदूषण में कमी आई और वह 'गंभीर' श्रेणी से घटकर 'बहुत खराब' की श्रेणी में जा पहुंचा. सुबह 8 बजे तक दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर 381 रहा. 

फोटो- ANI

नई दिल्‍ली : पड़ोसी राज्‍यों में मुख्‍यत: किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के कारण राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में फैला वायु प्रदूषण (Air Pollution) अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को दिल्‍ली में प्रदूषण में कमी आई और वह 'गंभीर' श्रेणी से घटकर 'बहुत खराब' की श्रेणी में जा पहुंचा. सुबह 8 बजे तक दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर 381 रहा. 

सुबह 8 बजे तक नोएडा (Noida) में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर (AQI) 441 (गंभीर), गुरुग्राम (Gurugram) में 444 (गंभीर), पूसा में 381 (बहुत खराब), लोधी रोड में 381 (बहुत खराब), दिल्‍ली यूनिवर्सिटी 412 (गंभीर), चांदनी चौक 410 (गंभीर) दर्ज किया गया. इस तरह दिल्‍ली में तो वायु गुणवत्‍ता के स्‍तर में थोड़ा सुधार जरूर आया, लेकिन एनसीआर में अभी भी हालत खराब है. 

LIVE TV...

Trending news