महाराष्ट्र के 'महाभारत' पर मचा बवाल, दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
लोकसभा के अंदर भी कांग्रेस सांसदों ने महाराष्ट्र मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया.
Trending Photos

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार का पुतला भी फूंका. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
इससे पहले कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर संसद में भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जमा हुए और उन्होंने 'मोदी सरकार शेम शेम' और 'लोकतंत्र बचाओ' के नारे लगाए. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
Delhi: Youth Congress workers hold protest against BJP-led government formation in Maharashtra. pic.twitter.com/dj5xgKUgIZ
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सदन के अंदर कांग्रेस के दो सांसदों टी.एन. प्रथपन और हिबी ईडन ने एक बड़ा बैनर लहराया, और अन्य सांसदों ने भी मोदी सरकार के खिलाफ तख्तियां लहराई और नारेबाजी की. सांसदों ने कहा कि "महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उस समय कांग्रेस के दो सदस्यों के नाम लिए, जब उन्होंने बैनर हटाने के उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया.
दोनों सांसदों ने संसद अध्यक्ष के अनुरोध को मामने से इंकार कर दिया, तब बिड़ला ने उन्हें बाहर करने के लिए मार्शल्स को आदेश दिए.
इस दौरान कांग्रेस के सांसदों का वहां मौजूद मार्शल्स के साथ टकराव हुआ. इस दौरान लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सदस्य नदारद रहे. जबकि महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य शामिल हुए.
संसद में यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के मामले पर ही सुनवाई चल रही है.
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अचानक बदले घटनाक्रम के तहत शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में और राकांपा के अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी.
(इनपुट-एजेंसी से भी)
More Stories