दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', अगले 3 दिन में प्रदूषण बढ़ने की आशंका
trendingNow1493466

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', अगले 3 दिन में प्रदूषण बढ़ने की आशंका

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई तथा अगले तीन दिनों में इसके और बिगड़ने की आशंका है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', अगले 3 दिन में प्रदूषण बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई तथा अगले तीन दिनों में इसके और बिगड़ने की आशंका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 है जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

उल्लेखनीय है कि 100 और 200 के बीच एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 (हवा में 2.5 माइक्रोमीटर से कम मोटाई के कणों की मौजूदगी) का स्तर 123 था जबकि पीएम10 का स्तर 206 था.  केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी की है. 

Trending news