सिसोदिया का जनता के नाम खुला खत, `20 सीटों पर चुनाव थोपकर BJP ने विकास के काम रोके`
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ने ट्विटर पर इस लेटर को शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या चुने हुए विधायकों को इस तरह गैर-संवैधानिक और गैर-कानूनी तरीके से बर्खास्त करना सही है? क्या दिल्ली को इस तरह चुनावों में धकेलना ठीक है?
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को बर्खास्त किए जाने का मुद्दे पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जनता के नाम खुला पत्र लिखा है. सिसोदिया ने ट्विटर पर इस लेटर को शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या चुने हुए विधायकों को इस तरह गैर-संवैधानिक और गैर-कानूनी तरीके से बर्खास्त करना सही है? क्या दिल्ली को इस तरह चुनावों में धकेलना ठीक है?
ये विधायक अपने खर्च पर काम करते थे : सिसोदिया
सिसोदिया ने खत में लिखा है, 'आज इस खुले पत्र के माध्यम से मैं आपसे सीधे बात करना चाहता हूँ. मन दुःखी है. पर निराश नहीं हूं. क्योंकि मुझे आप पर भरोसा है.’चिट्ठी में सिसोदिया ने लिखा कि जिन 20 विधायकों को 'लाभ के पद' पर बताकर अयोग्य करार दिया गया, उन्हें अलग-अलग काम दिए गए थे. जिसके बदले में विधायकों को कोई सरकारी गाड़ी, कोई बंगला और कोई सेलरी नहीं दी गई. सिसोदिया ने लिखा कि, 'ये विधायक अपने खर्च पर काम करते थे. इन विधायकों में देश की सेवा का जुनून था, क्योंकि ये आंदोलन से आए थे.'
AAP के 20 MLA की बर्खास्तगी पर बोले CM केजरीवाल, 'भगवान हमारे साथ हैं'
20 विधायकों को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया : सिसोदिया
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इन 20 विधायकों को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने लिखा है कि आप के इन विधायकों ने चुनाव आयोग से कहा था कि साबित कर देंगे कि वे लाभ के पद पर नहीं हैं, लेकिन बिना सुनवाई और बगैर सबूत-गवाह देखे उन्हें बर्खास्त कर दिया, जो जनता के साथ घोर अन्याय है. सिसोदिया ने कहा, 'चुनाव आयोग ने इन्हें 23 जून को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें सुनवाई के लिए तारीख़ दी जाएगी. उसके बाद भी इन्हें सुनवाई को कोई तारीख़ नहीं दी गई और सीधे केंद्र सरकार ने आप के 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिया. बिना सुनवाई किए, बिना इनके सबूत और गवाह देखे.'
दिल्ली सरकार को तंग किया जा रहा है : सिसोदिया
सिसोदिया ने लिखा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले तीन सालों में दिल्ली सरकार को तंग करने में केंद्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को तंग करने के लिये केंद्र सरकार ने आप के 18 विधायकों को झूठे मुक़दमों गिरफ़्तार कराया, जब कोर्ट में पेशी हुई तो अदालत ने सबको छोड़ दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई की छापेमारी करा दी लेकिन इनको कुछ नहीं मिला, आप के विधायकों को ख़रीदने की नाकाम कोशिश की, उपराज्यपाल के जरिए भी सरकार के कामों में अड़चन पैदा कराई, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर अब 20 विधायकों को बर्खास्त करा दिया.
दिल्ली में अब सारा सरकारी काम रुक जाएगा : सिसोदिया
सिसोदिया ने 20 विधायकों की बर्खास्तगी को लेकर बीजेपी पर दिल्ली में फिर से चुनाव थोपने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'अब आचार संहिता लग जाएगी और दिल्ली में सारा सरकारी काम रुक जाएगा. उपचुनाव के बाद लोकसभा चुनाव आ जाएंगे और आचार संहिता लग जाएगी, तब फिर सारा सरकारी काम रुक जाएगा और उसके बाद विधानसभा चुनाव आ जाएंगे. सिसोदिया ने कहा '20 सीटों पर चुनाव थोपकर भाजपा ने अगले दो साल तक दिल्ली में विकास कार्य रोक दिए हैं. उपचुनाव में जनता का पैसा फिजूल में खर्च होगा.'