डॉक्टर ने उड़ाया निर्भया के परिजन का मजाक, सामने आया अभद्रता का ये VIDEO
Advertisement

डॉक्टर ने उड़ाया निर्भया के परिजन का मजाक, सामने आया अभद्रता का ये VIDEO

यह घटना अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपलब्धता को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई है.

सीएमओ की टिप्पणी से निर्भया के संबंधी आहत दिखाई दिए.

बलिया (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में एक चिकित्सा अधिकारी की संवेदनशीलता की कमी को प्रदर्शित करने वाली घटना में बलिया के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को निर्भया के एक रिश्तेदार के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपलब्धता को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई है. यह अस्पताल 2012 की गैंगरेप और मर्डर पीड़िता के नाम पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) गांव के लोगों के एक समूह से कहते देखे जा रहे हैं कि वे डॉक्टर के लायक नहीं हैं, क्योंकि जिले से हाल के सालों में कोई डॉक्टर नहीं बना है.

कैसे उम्मीद कर सकते हैं?
निर्भया के नाम पर बने अस्पताल के बाहर गांव वालों के साथ धरने पर बैठे निर्भया के संबंधी से सीएमओ ने कहा, "क्या बीते 70 सालों में गांव से कोई डॉक्टर हुआ है? अगर इस गांव में डॉक्टर पैदा करने की योग्यता नहीं है तो वे कैसे उम्मीद कर सकते हैं?"

आहत दिखाई दिए परिजन
सीएमओ की टिप्पणी से निर्भया के संबंधी आहत दिखाई दिए. सरकार ने निर्भया ने नाम पर अस्पताल बनवाया, जिससे उसके सपने को पूरा किया जा सके.

निर्भया कौन है?
इस पर सीएमओ ने कहा, "निर्भया कौन है? अगर वह बलिया से थी और मेडिसिन की पढ़ाई कर ही थी तो आप ने उसे क्यों दिल्ली भेजा."

देखें- VIDEO

Trending news