डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी : एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने जारी की 99.66 फीसदी कट ऑफ
Advertisement

डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी : एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने जारी की 99.66 फीसदी कट ऑफ

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 100 फीसदी का कट ऑफ फोबिया तो नहीं है, लेकिन नॉर्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में 99.66 फीसदी कट ऑफ जारी की है. ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कट ऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसद है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है. 

आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 फीसद है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 100 फीसदी का कट ऑफ फोबिया तो नहीं है, लेकिन नॉर्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में 99.66 फीसदी कट ऑफ जारी की है. ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कट ऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसद है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है. 

आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 फीसद है. यहां अंग्रेजी और अंग्रेजी पत्रकारिता में यह 98 फीसद है. रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.25 फीसद है, जबकि गत वर्ष यह 99.25 था. कई विषयों के कट ऑफ में गिरावट आई है. कॉमर्स में यह गिरावट 0.75 से 2 फीसद तक है. अंग्रेजी में यह अंतर काफी कम है. 

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी गत वर्ष की अपेक्षा इकोनॉमिक्स और बीकॉम ऑनर्स के कटऑफ में कमी दर्ज की गई है. दोनों का कटऑफ 97.75 फीसद है. बीकॉम ऑनर्स में यह 97.75 है. बारहवीं में 99.75-100 फीसद अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है. गत वर्षों की तुलना में इस बार यह संख्या कम हुई है.

डीयू में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 277 सीटें हैं और आवेदकों की संख्या लगभग 80 हजार है. ऐसे में एक सीट पर लगभग 285 दावेदार हैं. केमिस्ट्री ऑनर्स में एक सीट पर 62, अंग्रेजी ऑनर्स में 55, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 43, पोलिटिकल साइंस ऑनर्स में 32, हिस्ट्री ऑनर्स में 40, मैथमेटिक्स ऑनर्स में 31 दावेदार हैं. बीए प्रोग्राम में दावेदारों की संख्या प्रति सीट 13 तथा बीकॉम में 16 है. बीकॉम ऑनर्स में यह संख्या प्रति सीट 35 है. कॉलेजों ने इसे देखते हुए ही कट ऑफ तय की है. 

Trending news