दिल्ली के शाहबाद इलाके में लगी भीषण आग, 70 झुग्गियां जलकर खाक
फायर ब्रिगेड की टीम 26 गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार देर रात भयंकर आग लग गई. इस आग में 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं आई है.
बता दें कि बुधवार देर रात लगभग 11 बजकर 26 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को फोन पर सूचना मिली कि शाहबाद में आग लग गई है, आग तेजी से फैल रही है और झुग्गियों को चपेट में ले चुकी है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम 26 गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
वीडियो :
ये भी पढ़ें- इस राज्य में 10 अगस्त तक लागू हुआ 'जनता कर्फ्यू', ये नियम फॉलो करने होंगे
शाहबाद में लगी आग पर करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद रात करीब 2 बजे काबू पा लिया गया. फिलहाल अभी कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है. आग लगने से 70 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. राहत की बात है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.