मरकज के खिलाफ साल 2016 में दर्ज हुई थी FIR, मौलाना साद के रसूख के कारण नहीं हुई कार्रवाई
Advertisement

मरकज के खिलाफ साल 2016 में दर्ज हुई थी FIR, मौलाना साद के रसूख के कारण नहीं हुई कार्रवाई

मौलाना साद ने अपने रसूख के दम पर पीड़ितों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दी थी.

मौलाना साद | फाइल फोटो

नई दिल्ली: ज़ी न्यूज़ को मौलाना साद (Maulana Saad) और दिल्ली के निजामुद्दीन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. 20 जून, साल 2016 में मरकज के अंदर कुछ लोगों को बांधकर बुरी तरह पीटने और धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज हो चुकी है. साद ने अपनी पहुंच से मामले को कोर्ट में सेटल करवा दिया था. 

  1. दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में मरकज प्रबंधन के लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी
  2. मरकज के अंदर कुछ लोगों को बांधकर बुरी तरह पीटने और धमकी देने का आरोप
  3. मौलाना साद ने अपनी पहुंच से मामले को कोर्ट में सेटल करवा दिया था

20 जून 2016 को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में मरकज की जमात में शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों ने मरकज से जुड़े प्रबंधन के लोगों पर मरकज के अंदर बंद करके मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज करवाई थी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौलाना साद ने अपने रसूख के दम पर पीड़ितों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल भी कर दी थी. लेकिन बाद में मामला कोर्ट में सेटल हो गया था.

ये भी पढ़ें- मौलाना साद पर Zee News का बड़ा खुलासा, कांग्रेस की सरकार में भी दर्ज हो चुकी है FIR

गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज अब भी मदरसे के नाम से ही चलता है. मरकज में सत्ता को लेकर साद और उसके विरोधियों के बीच कई बार संघर्ष भी हो चुका है क्योंकि मरकज के जरिए काफी पैसा आता है.

ये भी देखें.... 

Trending news