दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
trendingNow1487759

दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगीं, अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है.

दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की एक फर्नीचर मार्केट में गुरुवार (10 जनवरी) देर रात भीषण आग लग गई. घटना का जानकारी के बाद आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां कई घंटों का मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

fallback

फर्नीचर मार्केट में लगी आग से लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगीं, अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है. आग की घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में दुकानदार भी वहां पहुंच गए और आग बुझाने में मदद करने लगे. 

fallback

घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल कर्मिचारियों ने तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग फर्नीचर मार्केट में लगने की वजह से आग बढ़ती गई. हालांकि कई घंटों के बाद आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया. 

fallback

आपको बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में भी इस इलाके में आग ने प्रचंड रूप ले लिया था, जिसमें कारोबारियों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था. एक महीने के भीतर इस तरह की ये दूसरी घटना है.

Trending news