हरियाणाः तेलंगाना एक्स्प्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
Advertisement
trendingNow1568199

हरियाणाः तेलंगाना एक्स्प्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह से भरी हुई थी. 

फोटोः नीरज चौधरी

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में गुरुवार सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. ट्रेने हैदराबाद से दिल्ली आते वक्त असोती-बल्लभगढ़ के पास करीब सुबह 7.43 बजे हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह से भरी हुई थी. 

उत्तर रलवे से सीपीआरओ ने बताया, 'तेलंगाना एक्स्प्रेस के ब्रेक बाइंडिग में सुबह 7.43 पर आग लगने की खबर मिली. असोती-बल्लभगढ़ के पास हुए इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस रूट पर ट्रेनों का आवाजाही प्रभावित हुई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर है.'

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...

Trending news