दिल्ली: पार्किंग में लगी आग, 16 कारें, 9 बाइक, 3 स्कूटी खाक, हफ्ते भर में दूसरी घटना
Advertisement

दिल्ली: पार्किंग में लगी आग, 16 कारें, 9 बाइक, 3 स्कूटी खाक, हफ्ते भर में दूसरी घटना

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में किसी पार्किंग स्थल में आग लगने का यह दूसरा मामला है. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली में एक और आगजनी की घटना हुई है. मानसरोवर पार्क स्थित डीडीए पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. 

आग की चपेट में 16 कारें, 9 बाइक, और 3 स्कूटी आ गए. आग पर काबू पाने के लिए कुल 6 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हफ्ते भर में किसी पार्किंग स्थल में आग लगने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले 16 जनवरी को विवेक विहार इलाके में 14 कारें आग में जल गई थीं. अब तक एक हफ्ते के अंदर आगजनी में 42 वाहन जल चुके हैं 

बता दें पिछले कई दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार (20 जनवरी) को दिल्ली (Delhi) के राजपुर रोड के सिविल्स लाइन्स में परिवहन विभाग के मुख्यालय में सोमवार सुबह आग लगा गई थी.  इससे पहले 11 जनवरी को लॉरेंस रोड की जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी. 

Trending news