दिल्ली में बदमाश को गोली मारी, हमलावर फरार; वारदात CCTV में कैद
गोली मारने के बाद हमलावार मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
Trending Photos

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिले के मंडावाली थाना इलाके में गुरुवार को एक घोषित बदमाश को गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद हमलावार मौके से फरार होने में कामयाब रहे. गोली कांड के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. घायल का नाम राहुल उर्फ भोरु उर्फ भोलू (35) है. घायल को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल में में दाखिल कराया गया है.
जिला पुलिस उपायुक्त जसपाल सिंह ने गुरुवार रात आईएएनएस को बताया, "घायल के खिलाफ भी करीब 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. राहुल कुछ समय पहले निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गया था."
घटनास्थल पर मौजूद रविंद्र ने आईएएएस से कहा, "जिसको गोली लगी है, वो मंडावली थाने का घोषित बदमाश है. गोलीकांड की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है. पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है."
जानकारी के मुताबिक, घायल का परिवार पश्चिम विनोद नगर इलाके में रहता है. भोरु प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है. घटना भोरु के घर के पास ही घटी बताई जाती है. भोरु को गोली युवकों के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में लगी है.
More Stories