दिल्‍ली में तीन तलाक कानून का पहला मामला दर्ज, पति ने वॉट्सऐप पर दिया तलाक
Advertisement
trendingNow1561153

दिल्‍ली में तीन तलाक कानून का पहला मामला दर्ज, पति ने वॉट्सऐप पर दिया तलाक

तीन तलाक कानून बनने के बाद दिल्ली में तीन तलाक का पहला मामला बाड़ा हिन्दू राव थाने में दर्ज हुआ. 

दिल्‍ली में दर्ज हुई पहली एफआईआर. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : तीन तलाक कानून बनने के बाद दिल्ली में तीन तलाक का पहला मामला बाड़ा हिन्दू राव थाने में दर्ज हुआ. राइमा यहिंया नाम की 29 वर्षीय महिला को उसके पति ने वाट्सएप पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया. उसने इसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया है.

देखें LIVE TV

कमला नगर में फ्लोरिंग का कारोबार करने वाले आकिब शमीम की शादी 2011 में वजीराबाद की रहने वाली राइमा से हुई थी. शुक्रवार को राइमा ने बाड़ा हिन्दू राव थाने में शिकायत दी कि उसके पति ने उसको वाट्सएप पर फतवा भेजा है और तीन तलाक लिखकर उसे तलाक देने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Trending news