हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री OP चौटाला ने की पैरोल बढ़ाने की मांग, दिल्ली HC में दाखिल की अर्जी
Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री OP चौटाला ने की पैरोल बढ़ाने की मांग, दिल्ली HC में दाखिल की अर्जी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी पैरोल 4 हफ्ते बढ़ाने के लिए अर्जी दाखिल की है. चौटाला की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट से उन्होंने मांग की है कि उनकी पैरोल की अवधि 4 हफ्ते और बढ़ा दी जाए. 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (फाइल फोटो)

राकेश सिंह, नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी पैरोल 4 हफ्ते बढ़ाने के लिए अर्जी दाखिल की है. चौटाला की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट से उन्होंने मांग की है कि उनकी पैरोल की अवधि 4 हफ्ते और बढ़ा दी जाए. दिल्ली हाई कोर्ट इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला को उनकी पत्नी स्नेहलता के निधन की वजह से पैरोल दी गई थी.

11 अगस्त को हुआ था ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी का निधन
आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला का रविवार (11 अगस्त) को लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 8 बजकर 25 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. स्नेहलता चौटाला को सांस लेने में परेशानी के चलते शनिवार रात को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. स्नेहलता चौटाला का सोमवार दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार होगा. उनका इलाज वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देख-रेख में चल रहा था.

12 अगस्त को हुआ था अंतिम संस्कार
सोमवार शाम (12 अगस्त) को तेजाखेड़ा स्थित रामबाग में स्नेहलता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. स्नेहलता को उनके बड़े बेटे अजय सिंह और अभय सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह अभय सिंह चौटाला और उनके बेटे उनके पार्थिव शरीर को मेदांता से लेकर तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंचे थे. परिवार की महिलाएं और अन्य रिश्तेदार वहां पहले से ही मौजूद थे. जेल से पैरोल मिलने पर करीब ढाई बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी तेजाखेड़ा निवास पर पहुंचे थे. वहीं जेल से पैरोल मिलने पर रिहाई में देरी होने से अजय सिंह और दुष्यंत चौटाला सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर हेलीकॉप्टर के जरिए करीब साढ़े चार बजे के आसपास पहुंचे थे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से करीब साढ़े पांच बजे के आसपास तेजाखेड़ा फार्म पहुंचे और अपनी माता स्नेहलता के अंतिम दर्शनों में शामिल हुए थे.

Trending news