लगातार पांचवें महीने एफपीआई शुद्ध खरीदार, जून में पूंजी बाजारों में 10,384 करोड़ रुपये डाले
अभी तक 2019 में एफपीआई ने जनवरी से भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में 87,313.22 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जनवरी को छोड़कर शेष महीनों में एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) जून में लगातार पांचवें महीने भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध निवेशक रहे. जून महीने में एफपीआई ने पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 10,384 करोड़ रुपये का निवेश किया.
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार जून में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 2,272.74 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसी तरह उन्हें ऋण या बांड बाजार में 8,111.80 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 10,384.54 करोड़ रुपये रहा.
मॉर्निंगस्टार के शोध विश्लेषक एवं प्रबंधक (अनुसंधान) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, 'जून में शुद्ध प्रवाह से इस बात का संकेत मिलता है कि निवेशकों को भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार में आर्थिक सुधारों के जारी रहने की उम्मीद है जिससे आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा. हालांकि, शुद्ध निवेश का प्रवाह निचले स्तर पर है जो यह दर्शाता है कि एफपीआई अभी पूरे भरोसे के साथ निवेश नहीं कर रहे हैं और वे पांच जुलाई को बजट से पहले ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रहे हैं.'
अभी तक 2019 में एफपीआई ने जनवरी से भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में 87,313.22 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जनवरी को छोड़कर शेष महीनों में एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे हैं. मई में एफपीआई का भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध निवेश 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये, मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये रहा.
More Stories