नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारी जोरदार तरीके से चल रही हैं. आज जवानों द्वारा यहां फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) किया जा रहा है. इस वजह से कई इलाकों के ट्रैफिक रूट को बंद कर दिया गया है. इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि कौन-कौन सी मार्ग पर कब तक पाबंदी रहेगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के जरिए इस एडवाइजरी को साझा किया ताकि आम जनता तक ये जल्द से जल्द पहुंच सके और लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. इसके मुताबिक, लाल किला के पास रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी) को सुबह 10 बजे तक बंद के लिए कर दिया गया है. इसके अलावा आउटर रिंग रोड (वजीराबाद से आईएसबीटी), दरियागंज, चांदनी चौक की सड़क भी सुबह 10 बजे तक बंद है.



ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बदहाल व्यवस्था पर गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर कसा तंज, कही ये बात


अगर लिस्ट पर गौर करें तो चांदनी चौक से लाल किला रोड, नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार रोड, रिंगरोड से नेताजी सुभाष मार्ग रोड, दरियागंज से रिंगरोड, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल पर जाम की स्थिति बन सकती है. ये बात पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कही है. उन्होंने लिखा है कि लाल किला के आसपास की सड़कें सुबह 10 बजे के बाद खुल जाएंगी, लेकिन जाम के हालत बने रह सकते हैं. 


बताते चलें कि ये परेशानी दिल्ली एनसीआर में बीती रात से जारी बारिश के कारण और भी बढ़ सकती है. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. जिस कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है जिससे जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बता दें कि कल यानि 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कमर्शियल वाहन की एंट्री पर रोक लग जाएगी.


LIVE TV