कुछ दिन पहले बीजेपी से पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय सीट से सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राशन कूपन की मदद का जवाब दिया है. गंभीर ने ट्वीट करके केजरीवाल को शुक्रिया कहते हुए राशन के कूपनों को क्षेत्र के विधायकों और पार्षदों को भेजने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल से कहा है कि बांटने के लिए राशन की जरूरत पड़ने पर उन्हें बता सकते हैं.
गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा- ''2000 राशन कूपन के लिए शुक्रिया अरविंद केजरीवाल जी. लेकिन मेरे स्वयंसेवकों के पास परिस्थिति की मांग के हिसाब से बांटने के लिए पर्याप्त खाना है. कृपया आप इसे क्षेत्र के विधायकों और पार्षदों को भेजें. यदि आवश्यकता हो, तो मैं जरूरतमंदों को बांटने के लिए राशन भेज सकता हूं! मुझे सूचित करें!"
Thank you @ArvindKejriwal ji for 2000 ration coupons but my volunteers have enough food to distribute till situation demands. Pls send these to MLAs & councillors in the area
If needed, I can send more ration to those willing to distribute! Do let me know! #IndiaFightsCorona
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 28, 2020
दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी से पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय सीट से सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था. गंभीर ने दिल्ली सरकार पर लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया ना करवा पाने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बड़ी खबर: सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगी एंट्री, जानिए कैसे
गौतम गंभीर ने ट्वीट किया था, “लोगों की जान से और कितना खेलेंगे अरविंद केजरीवाल? राशन दुकानदारों ने दिल्ली सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं. ना PPE Kits, ना टेस्ट और ना इलाज, पिछले 1 महीने से वो निहत्थे लड़ाई लड़ रहें हैं. क्या सिर्फ मरने के बाद मुआवजे के लिए चुना है सरकार को? शर्मनाक !!”
लोगों की जान से और कितना खेलेंगे @ArvindKejriwal?
राशान दुकानदारों ने दिल्ली सरकार के दावों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं.
ना PPE Kits, ना टेस्ट और ना इलाज, पिछले 1 महीने से वो निहत्थे लड़ाई लड़ रहें हैं.
क्या सिर्फ मरने के बाद मुआवजे के लिए चुना है सरकार को? शर्मनाक !! @BJP4Delhi pic.twitter.com/G13DYMq9B1— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 25, 2020
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी में 3,314 कोरोना के मामले हैं. जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 54 है.