JNU छात्रों के समर्थन में गुलाम नबी आजाद, बोले- 300% फीस बढ़ाने का कोई मतलब नहीं
जेएनयू के छात्र सोमवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं .
Trending Photos

नई दिल्ली: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे जेएनयू (JNU) छात्रों (students) का कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने समर्थन किया है. आजाद ने कहा है कि 300 फीसदी फीस बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है.
इस पूरे विवाद के हल के लिए एचरआरडी मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी को खारिज करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ऐसी किसी कमेटी का कोई मतलब नहीं है.
बता दें एचआरडी मंत्रालय ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों और JNU प्रशासन से बात करके हल निकालने की कोशिश करेगी.
बता दें जेएनयू के छात्र सोमवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं . पुलिस ने छात्रों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
More Stories