दिल्ली: प्रदर्शन कर रही छात्रा ने IPS अफसर के हाथ पर काटा, जख्मी हालत में दौड़े अस्पताल
Advertisement

दिल्ली: प्रदर्शन कर रही छात्रा ने IPS अफसर के हाथ पर काटा, जख्मी हालत में दौड़े अस्पताल

 फीस वृद्धि और कुलपति के खिलाफ जेएनयू के छात्र-छात्राएं दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.

जख्मी हालत में एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह अस्पताल जाते हुए.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री भवन पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक युवती के काटने से आईपीएस अफसर इंगित प्रताप सिंह जख्मी हो गए. प्रदर्शनकारी युवती के दांतों से पुलिस अफसर ने बमुश्किल अपना हाथ छुड़ाया और फौरन इलाज कराने के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचे. हमले में घायल हुए इंजीत प्रताप सिंह 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह वर्तमान में दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में तैनात हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया, एक युवती ने इंगित प्रताप सिंह के हाथ के अंगूठे को दांतों से तब काट लिया, जब पुलिस अफसर राष्ट्रपति भवन की ओर जाने की कोशिश कर रहे आंदोलनकारियों को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे थे.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के विरोध और कुलपति को हटाने की मांग को लेकर जेएनयू के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष की अगुवाई में मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान शास्त्री भवन के सामने छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. छात्र बिना अनुमति के राष्ट्रपति भवन तक मार्च करना चाह रहे थे.

यह वीडियो देखें-

Trending news