हरियाणा: निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने कहा, 'मैंने बिना शर्त BJP को समर्थन दिया है'
topStories1hindi589373

हरियाणा: निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने कहा, 'मैंने बिना शर्त BJP को समर्थन दिया है'

कांडा ने कहा, 'मेरे पिताजी 1926 से आरएसएस से जुड़े हुए थे. उन्होंने पहला आम चुनाव जनसंघ के टिकट पर ही लड़ा था.'

हरियाणा: निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने कहा, 'मैंने बिना शर्त BJP को समर्थन दिया है'

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections 2019) में सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते गोपाल कांडा (gopal kanda) ने कहा है कि उन्होंने बिना शर्त के बीजेपी (BJP) को समर्थन दिया है. कांडा ने कहा है कि उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news