लोकसभा में सरकार का बड़ा बयान, ' देश में NRC लाने की कोई योजना नहीं'
Advertisement

लोकसभा में सरकार का बड़ा बयान, ' देश में NRC लाने की कोई योजना नहीं'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में कांग्रेस के सवालों के जवाब में यह बात कही

लोकसभा में सरकार का बड़ा बयान, ' देश में NRC लाने की कोई योजना नहीं'

नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर देश के कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर आज संसद में हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने आज एक बार फिर नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हंगामा किया. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार का एनआरसी लाने का कोई प्लान नहीं है. इससे पहले लोकसभा में आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर भी हंगामा हुआ. अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए गलत शब्दों को इस्तेमाल किया. 

अधीर रंजन ने आरोप लगाया, 'आज ये लोग गांधी जी को गाली देते हैं, ये लोग रावण की औलादें हैं. राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं.' अधीर रंजन के इस बयान के बाद लोकसभा में बीजेपी नेताओं ने भी हंगामा किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में कहा, 'हम भारतीय जनता पार्टी के लोग महात्मा गांधी के असली भक्त हैं, हम उनके सच्चे अनुयायी है. ये कांग्रेस के लोग तो नकली गांधी के भक्त हैं, जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी'

वहीं राज्यसभा में भी आज विपक्षी नेताओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया

Trending news