एक टोल प्लाजा पर जब कार रुकी तो टोलकर्मियों ने जब टोल टैक्स मांगा तो गाड़ी में सवार एक शख्स पिस्तौल लहराते हुए उतरा और बैरिकेड हटाकर बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी समेत रवाना हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
गुरुग्राम: एक टोल प्लाजा पर जब कार रुकी तो टोलकर्मियों ने जब टोल टैक्स मांगा तो गाड़ी में सवार एक शख्स पिस्तौल लहराते हुए उतरा और बैरिकेड हटाकर बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी समेत रवाना हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
#WATCH Haryana: A man brandished a pistol at a toll plaza in Gurugram and fled without paying toll tax. Police have registered a case (15.5.19) pic.twitter.com/mhcsdxXmCu
— ANI (@ANI) May 16, 2019