पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया है, पूरे प्रकरण की वजह क्या रही इसकी जांच चल रही है.
Trending Photos
हिसार: हिसार स्थित सेंट्रल जेल-2 में कैदियों दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई जबकि 2 अन्य कैदी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मामला गैंगवार से जुड़ा है.
हिसार के आजाद नगर पुलिस थाना के एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया है, पूरे प्रकरण की वजह क्या रही इसकी जांच चल रही है.
हमले में जिस कैदी की मौत हुई है, उसकी पहचान फतेहाबाद के सरदारेवाला के रहने वाले 33 साल के रविंदर पुत्र सुखविंदर के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रविंद्र 2016 के एनडीपीएस के एक मामले में 15 साल की सजा काट रहा था. घायल कैदियों में तेजेन्द्र पुत्र गुरदीप, हरजीत पुत्र बलविंदर शामिल है, ये दोनों भी 10 साल की एक मामले में सजा काट रहे है.
गुरुवार सुबह हुआ हमला
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह बैरक 1 के नजदीक तीनों पर हमला हुआ. रविंद्र पर सुओं से छाती, सिर और पैरों पर हमला किया गया. गम्भीर रूप से घायल रविंद्र ने दम तोड़ दिया, तो वहीं दोनों अन्य घायलों को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पोस्टमार्टम के वक्त अस्पताल में मौजूद मृतक के मामा का कहना था कि जेलों में ही कैदी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में पुलिस से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने पुलिस से मामले में न्याय दिलवाने की मांग की है.
सरकार के दावों पर उठे सवाल
बता दे कि पंजाब में जब जेल में गैंगवार के मामले सामने आए थे, तो हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दावा किया था, कि हरियाणा की जेलों में ऐसा नहीं हो सकता, विशेष हिदायते दी हुई है. लेकिन आज हिसार की सेंट्रल जेल में हुए इस प्रकार के मामले से जेल प्रशासन के इंतजामों और कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठते है.