खट्टर ने कहा कि कांग्रेस लोगों को खाली बैठाकर खाली बैठाकर पैसा देना चाहती हैं. हमारी हरियाणा की धरती कर्मप्रधान लोगों की धरती हैं.
Trending Photos
जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) के प्रचार में जुटे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज जींद में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया. मनोहर लाल खट्टर ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा, 'चुनाव के बाद जेजेपी जमानत जब्त पार्टी बन जाएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई झूठ फेंक दिए हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने ऐसी घोषणाएं की है कि सरकार 3 बार चलाई जाएं तो भी पूरी नहीं होंगी. जितने की घोषणा की है वो तो ये पैसे डीजल पर टैक्स लगा कर पैसे कमाएंगे. कांग्रेस लोगों को खाली बैठाकर खाली बैठाकर पैसा देना चाहती हैं. हमारी हरियाणा की धरती कर्मप्रधान लोगों की धरती हैं.'
सीएम मनोहर लाल ने कहा, 'हमारी पिछले 5 साल की सरकार में हमनें पारदर्शिता से काम किया है. किसानों के लोन के ब्याज और पेनल्टी हमनें माफ कर दिए हैं. हमने अब तक 1200 करोड़ का मुआवजा दिया इन्होनें. 5 रुपये 10 रुपये के चेक भेजते थे. हमने 3200 करोड़ का मुआवजा दिया. एक बार तो मेरे को भी सरकार ने 1300 रुपये का चेक भेज दिया था.'
इनेलो पर भी किया वार
सीएम खट्टर ने कहा, 'इनेलो के लोग दबंगई से चलाते थे. आपको जिसकी नीयत साफ लगती हो उनकी बात मान लेना लेकिन इतना जरूर है कि अब हरियाणा में दबंगई नहीं चलेगी. कोई बदमाशी करेगा तो उन बदमाशों की बदमाशी हम खत्म करेंगे. कांग्रेस पार्टी विरासत से चलती है. 2 पार्टियां (जेजेपी-इनेलो) हिरासत से चलती है और हम शराफत से चलते हैं.'