बोर्ड टॉपर रेप मामला: कांग्रेस ने सीएम खट्टर से इस्तीफे की मांग की
Advertisement

बोर्ड टॉपर रेप मामला: कांग्रेस ने सीएम खट्टर से इस्तीफे की मांग की

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हरियाणा में पिछले 24 घंटे में तीन लड़कियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.

फोटो साभार : ANI

नई दिल्ली: कांग्रेस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सीबीएसई टॉपर रह चुकी 19 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोषियों पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में तीन बेटियों के साथ दिल दहला देने वाली घटनाएं हरियाणा की भाजपा की खट्टर सरकार में हुई हैं. कनीना में प्रदेश की टॉपर एक हमारी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. इस घटना ने पूरे प्रदेश और देश की आत्मा को छलनी किया है.’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री हों या पुलिस प्रशासन या सामान्य प्रशासन, उन्हें जनता की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है. लोग कहने लगे हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी के शासन में ‘भाजपा सरकार से बेटी बचाओ’ नया नारा बन गया है.’’ 

महिला आयोग ने हरियाणा पुलिस से मांगा सामूहिक बलात्कार मामले में कार्रवाई का ब्यौरा

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अगर खट्टर सरकार अगले 24 घंटे में कार्यवाही करने में सक्षम नहीं, दोषियों को पकड़ने में सक्षम नहीं है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.’’ 

पुलिस के मुताबिक महेंद्रगढ़ में दो दिन पहले कनीना बस अड्डे से लड़की का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी और फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. इस मामले के तीनों आरोपी फरार हैं. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news