हरियाणा: खट्टर ने विभाग बांटे, कैप्टन अभिमन्यु बने वित्त मंत्री
Advertisement

हरियाणा: खट्टर ने विभाग बांटे, कैप्टन अभिमन्यु बने वित्त मंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार देर रात नई सरकार के विभागों का आवंटन करते हुए गृह और कुछ अन्य प्रमुख विभागों का प्रभार अपने पास रखा वहीं कैप्टन अभिमन्यु को वित्त मंत्री तथा रामविलास शर्मा को परिवहन और शिक्षा मंत्री बनाया गया है।

हरियाणा: खट्टर ने विभाग बांटे, कैप्टन अभिमन्यु बने वित्त मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार देर रात नई सरकार के विभागों का आवंटन करते हुए गृह और कुछ अन्य प्रमुख विभागों का प्रभार अपने पास रखा वहीं कैप्टन अभिमन्यु को वित्त मंत्री तथा रामविलास शर्मा को परिवहन और शिक्षा मंत्री बनाया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि खट्टर गृह, उर्जा, शहर और ग्राम नियोजन, शहरी संपदा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना और जन संपर्क तथा संस्कृति मंत्रालय समेत अधिकतर विभाग अपने पास रखेंगे।

कैप्टन अभिमन्यु को वित्त, राजस्व और आपदा प्रबंधन, वन और पर्यावरण तथा उद्योग और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। शर्मा को शिक्षा, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य और आपूर्ति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, संसदीय कार्य जैसे विभाग सौंपे गए हैं।

Trending news