हरियाणा पुलिस का कारनामा, कार चलाते वक्त हेलमेट ना होने पर काटा चालान
पुलिस ने कार चलाते समय हेलमेट ना होने के कारण एक व्यक्ति का चालान (Challan) काट दिया.
Trending Photos

विनोद मित्तल: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने कार चलाते समय हेलमेट ना होने के कारण एक व्यक्ति का चालान (Chalan) काट दिया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ युवक चालान भरने के लिए कोर्ट पहुंचा. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया.
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई ने हेलमेट ना होने के कारण एक बाइक सवार का 1000 रूपये का आन-लाइन चालान किया था और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी लब्त कर लिया था. लेकिन बनाते समय उन्होंने बाइक के नंबर की बजाय हौंडा सिटी कार का नंबर डाल दिया. जिसके बाद यह पूरा मामला शुरू हो गया. फरीदाबाद ट्रैफिेक थाना प्रभारी ने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि हेलमेट ना होने के कारण बाइक सवार युवक का चालान काटा गया था मगर बाइक का नंबर चालान में गलत होने के कारण वह चालान हौंडा सिटी कार का हो गया.
More Stories