हरियाणा: निर्दलीय विधायक रणधीर गोलान बोले, 'BJP मेरी मां है'
पुंडरी से विधायक चुने गए गोलन ने कहा कि वह 30 साल तक बीजेपी कार्यकर्ता रहे हैं और वह बीजेपी में ही थे कहीं नहीं गए थे.
Trending Photos
)
हरियाणा: निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन बीजेपी (BJP) ने को समर्थन देने का ऐलान किया है. पुंडरी से विधायक चुने गए गोलन ने कहा कि वह 30 साल तक बीजेपी कार्यकर्ता रहे हैं और वह बीजेपी में ही थे कहीं नहीं गए थे. गोलन ने कहा कि बीजेपी उनकी मां है.
इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का दावा किया कि बीजेपी को 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जैन ने कहा कि दिवाली के बाद शपथ ग्रहण समरोह होगा.
वहीं सिरसा से निर्दलीय विधायक के तौर पर जीते गोपाला कांडा ने भी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. कांडा ने दावा किया है कि उन्होंने बिना शर्त बीजेपी को समर्थन दिया है. इसके अवाला पृथला विधानसभा क्षेत्र से से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने भी बीजेपी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा, 'मैं अपना समर्थन BJP को देता हूं. मैंने जेपी नड्डा से मुलाकात की है.'
Haryana's Independent Winning Candidate Randhir Golan:I was BJP worker for 30 years. I was in BJP, where did I go? BJP is my mother. pic.twitter.com/NssxPVYOeL
— ANI (@ANI) October 25, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनावों में 40 सीटें मिली हैं और सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की ज़रूरत हैं.