दिल्ली में दिल से निकाला सबसे भारी ट्यूमर, 150 ग्राम था वजन
Advertisement

दिल्ली में दिल से निकाला सबसे भारी ट्यूमर, 150 ग्राम था वजन

जान को खतरे में डालने वाला 150 ग्राम का एक ट्यूमर दिल्ली के एक अस्पताल में 42 साल के एक व्यक्ति के दिल से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। रिकॉर्ड में दर्ज यह अब तक का सबसे भारी ट्यूमर है।

नई दिल्ली : जान को खतरे में डालने वाला 150 ग्राम का एक ट्यूमर दिल्ली के एक अस्पताल में 42 साल के एक व्यक्ति के दिल से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। रिकॉर्ड में दर्ज यह अब तक का सबसे भारी ट्यूमर है।

रोगी की पहचान बाबू लाल गुप्ता के रूप में की गई है जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। सांस लेने में कठिनाई होने के चलते उन्हें होली फैमिली अस्पताल लाया गया था। अस्पताल की हृदय रोग इकाई के प्रमुख डॉ. मोहन नायर ने बताया, 'ट्यूमर का आकार और स्थिति से रोगी की अचानक मौत हो सकती थी और हमने एक आपात ऑपरेशन करने का फैसला किया।' गौरतलब है कि अब तक सबसे भारी ट्यूमर का रिकॉर्ड 109 ग्राम का है जो न्यूयार्क के एक रोगी का था।

Trending news