दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, कई उड़ानें प्रभावित; ठंड बढ़ी
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, कई उड़ानें प्रभावित; ठंड बढ़ी

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर रात तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई.

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, कई उड़ानें प्रभावित; ठंड बढ़ी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर रात तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में ओलावृष्टि भी हुई. इसका कई उड़ानों पर भी असर पड़ा. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया. वहीं, देर तक हुई बारिश ने ठंड में भी इजाफा कर दिया है.   

भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण राजधानी के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर आने वाले एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विमान को डायवर्ट कर दिया गया.

शाम करीब 6 बजे बूंदाबांदी के साथ शुरू होने वाली बरसात की वजह से राजधानी में तमाम जगहों पर जाम से सड़क यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन मेट्रो सामान्य रूप से काम कर रही हैं. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों के कई भागों में जलभराव की सूचना है.                 

()  

Trending news