हिसार: कूड़ा-करकट फेंकने वालों की अब खैर नहीं, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर
topStories1hindi600445

हिसार: कूड़ा-करकट फेंकने वालों की अब खैर नहीं, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

हिसार में कूड़ा-करकट फेंकने वालों की अब खैर नहीं, नगर निगम तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऐसे लोगों पर निगाह विशेष रखेगा जो हिसार को गंदा करते हैं.

हिसार: कूड़ा-करकट फेंकने वालों की अब खैर नहीं, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

हिसार: हिसार में कूड़ा-करकट फेंकने वालों की अब खैर नहीं, नगर निगम तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऐसे लोगों पर निगाह विशेष रखेगा जो हिसार को गंदा करते हैं. कचरा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगेगा. अपने मिशन को अंजाम देने के​ लिए नगर निगम ने हिसार को पूरा क्लीन करने के लिए सुबह महा सफाई अभियान का आगाज किया है. यानि एक बार निगम पूरे हिसार को चमका दिया है, इसके बाद अब प्यार से नहीं, बल्कि कानूनी डंडे से बात होगी.


लाइव टीवी

Trending news