नई दिल्‍ली : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly election 2020) से पहले ज़ी न्‍यूज के कॉन्‍क्‍लेव 'इंडिया का DNA' में प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं एक बजे का इंतजार कर रहा हूं. बीजेपी पहले से कह चुकी है कि मनोज तिवारी अध्‍यक्ष हैं और उनके चेहरे पर चुनाव लड़ जा रहा है. क्‍या हमने हरियाणा और महाराष्‍ट्र के चुनावों में पहले सीएम के लिए चेहरा मैदान में उतारा था. केजरीवाल परेशान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने कहा कि हम पहले कह चुके हैं कि जीते हुए विधायक मुख्‍यमंत्री का नाम तय करेंगे. केजरीवाल को क्‍या परेशानी है. उन्‍होंने भोजपुरी में केजरीवाल से कहा कि परेशानी का बात है भईया तोहरा. उन्‍होंने अपने भोजपुरी गानों का आप और केजरीवाल द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर कहा कि आई प्राउड ऑफ माई रिंकिया के पापा.


इंडिया का DNA : दिल्‍ली सरकार प्रस्‍तावित करे तो शाहीन बाग में फ्लाईओवर भी बना देंगे- वीके सिंह


न्‍होंने कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को लेकर उन्‍होंने कहा कि हम हटा देते अगर महिलाएं और बच्‍चे वहां नहीं होते तो हम उन्‍हें 2 घंटे में वहां से हटा देते. हम चुनाव के बाद दिल्‍ली को शाहीन बाग नहीं शांति बाग बनाने वाले हैं. किसने कह दिया कि वहां आप रास्‍ता जाम कर देंगे और लाखों लोगों का रास्‍ता रोक देंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां जाकर गोलियां चला रहे हैं. झूठ की मशीन का कोई भी बटन दबाओ तो झूठ ही निकलेगा. शाहीन बाग एक संजोग नहीं, इन लोगों का प्रयोग है.


उन्‍होंने कहा कि 8 तारीख को शाहीन बाग हार जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी दहाई का अंक भी पा नहीं करेगी.