आईएनएस त्रिकांड सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंचा , चालक दल खेलेगा फुटबॉल मैच
Advertisement

आईएनएस त्रिकांड सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंचा , चालक दल खेलेगा फुटबॉल मैच

भारत का नवीनतम फ्रंटलाइन युद्धपोत आईएनएस त्रिकांड सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंच गया है. श्रीलंका नौसेना ने नौसेना की परंपराओं के अनुसार शनिवार को इस अत्याधुनिक युद्धपोत का औपचारिक रूप से स्वागत किया. 

भारत का नवीनतम फ्रंटलाइन युद्धपोत आईएनएस त्रिकांड सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंचा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :  भारत का नवीनतम फ्रंटलाइन युद्धपोत आईएनएस त्रिकांड सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंच गया है. श्रीलंका नौसेना ने नौसेना की परंपराओं के अनुसार शनिवार को इस अत्याधुनिक युद्धपोत का औपचारिक रूप से स्वागत किया. यह युद्धपोत यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा है. 

  1. भारत का युद्धपोत आईएनएस त्रिकांड श्रीलंका पहुंचा 
  2. यहां यह जहाज सद्भावना दौरे पर पहुंचा है 
  3. जहाज का चालक दल श्रीलंकाई नौसेना के साथ फुटबॉल खेलेगा 

ये भी पढ़ें : फंड की कमी से जूझ रही भारतीय सेना ने अपनी जमीन के बदले मांगे पैसे

फुटबॉल खेलेेेेगा चालक दल
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग के सहायक रक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट कर्नल रवि शेखर मिश्रा सहित वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने श्रीलंका में अपने समकक्षों से साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
वहींं इस  युद्धपोत के चालक दल के सदस्य श्रीलंकाई नौसेना के साथ एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें : चीन और भारत की सेना में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है?

आधुनिक हथियारों से लैस है यह युद्धपोत
अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस त्रिकांड विभिन्न तरह के हथियारों से लैस है और हवा , जमीन और जमीन के नीचे तीनों ओर से आने वाले खतरों को भांपने और उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। आईएनएस त्रिकांड भारतीय नेवी का तलवार श्रेणी का लड़ाई का जहाज है. यह जहाज रूस के कैलिनिनग्राद शिपयार्ड में बना था. भारतीय नेवी में यह जून 2013 से सेवाएं दे रहा है. इस जहाज युद्ध के दौरान छुप कर लड़ सकता है. वहीं इसके डिजाइन के चलते यह रॉडार की पकड़ में कम ही आता है. इस जहाज पर ब्रम्होत्स मिसाइलों को भी तैनात किया गया है.

Trending news