मानहानि मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ समन जारी, इस दिन होंगे कोर्ट में पेश
Advertisement
trendingNow1549848

मानहानि मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ समन जारी, इस दिन होंगे कोर्ट में पेश

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर मानहानि मामले में रॉउज एवेन्यु कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को 16 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने 4 जून को केजरीवाल और सिसोदिया पर मानहानि का केस दायर किया था.

नई दिल्ली: बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर मानहानि मामले में रॉउज एवेन्यु कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को 16 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी उनकी हत्या करवा सकती हैं. केजरीवाल के इस आरोप पर जब विजेन्द्र गुप्ता ने ट्वीट कर उनका विरोध किया तो मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए विजेन्द्र गुप्ता पर भी केजरीवाल की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा दिया था.

गुप्ता ने दर्ज कराया था बयान
बता दें कि इससे पहले इस मामले में 6 जून को सुनवाई हुई थी. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने 4 जून को केजरीवाल और सिसोदिया पर मानहानि का केस दायर किया था. उनका आरोप था कि केजरीवाल के बयान से उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. उन्होंने बतौर 1 करोड़ का मुआवजा मांगा है. इस मामले में पिछली सुनवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ गुप्ता का बयान दर्ज करवाया था. अपने बयान में गुप्ता ने आरोप लगाए थे कि उनकी और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

Trending news