दिल्ली: जाफराबाद हिंसा मामले में जामिया की छात्रा गिरफ्तार, दंगों की साजिश रचने का आरोप
Advertisement

दिल्ली: जाफराबाद हिंसा मामले में जामिया की छात्रा गिरफ्तार, दंगों की साजिश रचने का आरोप

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एमफिल की छात्रा सफूरा जरगर पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनों के दौरान जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक ब्लॉकर लगाए थे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जाफराबाद (Jafrabad) इलाके में फरवरी में हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में पुलिस ने जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया को-ऑर्डिनेटर सफूरा जरगर को शनिवार को गिरफ्तार किया.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एमफिल की छात्रा सफूरा जरगर पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनों के दौरान जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक ब्लॉकर लगाए थे.

ये भी पढ़ें: पंजाब: कोरोना काल में पुलिस से क्रूरता, निहंग सिखों ने ASI का काटा हाथ, 7 गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, सफूरा पर आरोप है कि वो अपने साथ भीड़ लेकर जफराबाद मेट्रो स्टेशन गई थी. उसने ही जफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे CAA के खिलाफ महिलाओं को जुटाया था. सफूरा जफराबाद मेट्रो स्टेशन पर प्रोटेस्ट में कई बार देखी भी गई थी.

Trending news