दिल्ली में जापानी तकनीक की मशीनों से हो रहा है सैनिटाइजेशन
Advertisement

दिल्ली में जापानी तकनीक की मशीनों से हो रहा है सैनिटाइजेशन

मशीन की एक और खासियत है कि इसके आर्म्स मुड़ भी जाते हैं, जिससे छोटी गलियों में भी ये मशीन काम कर सकती है.

जापानी तकनीक की मशीन से सैनिटाइजेशन.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकने के लिए दिल्ली में जापानी तकनीक की मशीनों से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. एक कंपनी ने ऐसी 10 मशीनें दिल्ली जल बोर्ड को दी हैं. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा आम मशीनों से भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

  1. जापानी तकनीक की मशीन के आर्म्स 53 फीट तक लंबे हैं
  2. एक घण्टे में 20,000 वर्ग मीटर का एरिया सैनिटाइज करती है
  3. छोटी गलियों में भी काम करने में ये मशीन सक्षम है

बता दें कि जापानी तकनीक की ये मशीन एक घण्टे में 20,000 वर्ग मीटर का एरिया सैनिटाइज कर देती है. इसके आर्म्स 53 फीट तक लंबे हैं. जिसकी वजह से बड़े इलाके में एक साथ तेजी से सैनिटाइजेशन किया जा सकता है. इसके अलावा मशीन की एक और खासियत है कि इसके आर्म्स मुड़ भी जाते हैं, जिससे छोटी गलियों में भी ये मशीन काम कर सकती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: Lockdown में रौब झाड़ रहा फर्जी आईएएस गिरफ्तार

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. जबकि 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 857 मरीज इलाज से ठीक हो गए हैं. वहीं अगर बात करें दुनियाभर की तो, दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गई है. इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 1 लाख 14 हजार हो गई है.

LIVE TV

Trending news