कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के बैन के बाद कहा - आदेश मानूंगा लेकिन 48 घंटे बाद मुंह भी खुलेगा
Advertisement

कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के बैन के बाद कहा - आदेश मानूंगा लेकिन 48 घंटे बाद मुंह भी खुलेगा

दिल्ली चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शनिवार को चुनाव आयोग के बैन के बाद कहा कि वह आयोग के आदेश का पालन करेंगे लेकिन यह भी दोहराया कि 48 घंटे बाद उनका मुंह भी खुलेगा.  

कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के बैन के बाद कहा - आदेश मानूंगा लेकिन 48 घंटे बाद मुंह भी खुलेगा

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव पर विवादित ट्वीट करने वाले बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा 48 घंटे चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे की पाबंदी लगा दी है. कपिल मिश्रा पर ये कार्रवाई उनके उस विवादित ट्वीट कर की गई है जिसमें उन्होंने 8 मई को दिल्ली चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मैच बताया था. कपिल ने चुनाव आयोग के बैन के बाद कहा कि वह आयोग के आदेश का पालन करेंगे लेकिन यह भी दोहराया कि 48 घंटे बाद उनका मुंह भी खुलेगा.  

मिश्रा ने कहा, "मैं जलती बसों को देखकर, टुकड़े टुकड़े गैंग के तलवे चाटते नेताओं को देखकर चुप रहूंगा. पिटती पुलिस पर चुप रहूंगा. 48 घंटे चुप रहूंगा. भगवान राम का जाप करूंगा, सीवर और नालियों की हालत ठीक करुंगा. 26 जनवरी का पर्व कई लोगों के लिए आखिरी पर्व है, उसका उत्सव मनाऊंगा." इस सवाल पर कि भारत-पाकिस्तान नहीं करेंगे? इस पर कपिल ने जवाब देते हुए कहा कि ये सच्चाई है, मानसिकता है इससे ज्यादा कुछ कहना आदेश की मर्यादा के बाहर चला जाएगी लेकिन रेत में शुतुरमुर्ग चला जाए तो छिप नहीं सकता. 48 घंटे बाद मुंह भी खुलेगा. 

चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR भी दर्ज की है. कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था जिसके जवाब में कपिल मिश्रा ने कल कहा था कि वो सच पर अडिग हैं.

Trending news